
Ranchi : रांची के शहरी क्षेत्रों में सड़क और पानी की समास्या आम है, पर स्वच्छ भारत के इतने व्यापक प्रचार-प्रसार के बाद भी गली-मुहल्ले में पड़ा कूड़े का ढेर रांची नगर निगम की व्यवस्था के साथ-साथ प्रतिनिधि पर भी सवाल खड़ा करता है. राज्य में हो रहे निकाय चुनाव में रांची के मतदाता इन सभी मुद्दों को जेहन में रखकर अपने मतदान का प्रयोग करेगा. न्यूजविंग ने अपने पड़ताल में वार्ड-24 के सड़कों का हाल और नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहाल पाया. इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के पुरानी रांची स्थित नूर नगर, कूमहार टोली और अब्दुल करीम लेन की जनता इन समास्यों से काफी ज्यादा परेशान हो रही है.
जर्जर सड़क और बजबजाती नाली






नूर नगर निवासी मो अशरफ कहते हैं कि नूर नगर में गंदागी के साथ-साथ खराब सड़क व्यवस्था भी बड़ा मुद्दा है. सड़क पर नालियों का पानी कई महीने से बह रहा है. पार्षद इन सभी परेशानियों से वाकिफ है लेकिन फिर भी इसकी सफायी नहीं की जाती है ताकि लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके. वहीं दूसरी ओर राजेश ठाकुर का कहना है कि पांच सालों में विकास हुआ है. पार्षद के पास किसी भी काम के लिए जाते हैं तो उसे कर देती है. कई लाभुकों को शौचालय का भी लाभ मिला है. लेकिन यहां पर पानी की समस्या एक बड़ी समस्या है.
पानी का संकट
वहीं अब्दुल करीम लेन और कुम्हार टोली में एक तरफ जहां खराब सड़क और गंदगी है, वहीं दूसरी ओर वहां पानी के संकट से लोग काफी परेशान है. गुलाम मुस्तफा का कहना है कि बोरिंग वाटर की व्यवस्था है, लेकिन रोजमर्रा के कामकाज के लिए इससे काम नहीं चल पाता है. इधर का सप्लाई वाटर कई महीनों से ठप है. पहले सप्लाई वाटर से काम चल जाता था, लेकिन इसके खराब होने के बाद काफी परेशानी हो रही है. गर्मी में अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो इधर के लोगों की परेशानी और बढ़ेगी. इधर कुमहार टोली के दिपक का कहना है कि सप्लाई वाटर को लेकर पार्षद के पास कई बार जा चुके हैं. लेकिन स्थिति जस के तस है.
पार्षद का पक्ष
पार्षद सबा नाज का कहना है कि पिछले पांच सालों में कई कच्ची सड़क बनवाये गए हैं. गली-मुहल्लों में एलइडी लाइट लगाई गई हैं. नाली पर स्लैब ढाला गया है. लगभग 200 लोगों को विधवा पेंशन मिल रहा है. 90 लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाया है. पानी के लिए जगह-जगह बोरिंग करवाया है. कई जगहों पर सड़क का शिलान्यास किया गया है, जहां चुनाव के बाद काम लग जायेगा. वहीं अगर सफाई की बात की जाये तो वह समय-समय पर होता रहता है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.