News Wing
Latehar, 12October: वन विभाग ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वन प्राणी के अवसर पर कई जागरूकता कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलाया गया. जीव जंतु, पर्यावरण, जल एवं जंगल कैसे बचाया जाए इसको लेकर वन कर्मी ने गांव – गांव जाकर लोगों को जागरुक किया.
छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित


वन कर्मी स्कूलों में जाकर निबंध, खेलकूद, भाषण और कई तरह के प्रतियोगिताओं का तैयारी करायी गयी. वन कर्मी के वरिय अधिकारी, पुलिस अधिकारी, नेतागण और समाज सेविकों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मनिका के पूर्व विधायक रामचन्दर सिंह द्वारा छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया.




लोगों को जागरुक होने की जरुरत: पूर्व विधायक
मनिका के पूर्व विधायक रामचन्दर सिंह ने कहा कि जल जंगल जीव जंतु बचाने के हम सब लोग को आगे आना होगा तभी वनों की और वन प्राणियों को बचाया जा सकता है. गांव को जागरुक करने की जरूरत है.
मुख्य उदेश्य जल जंगल और जीव जंतु को बचाना है: एम लिंगा
क्षेत्र निर्देशक एम लिंगा ने कि वन प्राणी सप्ताह मनाने का मुख्य उदेश्य है जल जगंल जीव जंतु को बचाना है इसलिए वन विभाग हर वर्ष वन प्राणी सप्ताह बनाता है.
ग्रामीणों को भी आगे आने की जरुरत : अनिल कुमार मिश्रा
डी एफ ओ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि वन कर्मी दिनरात मेहनत कर जल जंगल और जीव जंतु को बचाने में लगा हुए है इसी तरह ग्रामीणों को भी आगे आने की जरूरत है तभी जंगल और जानवर बचेगा.
बेखौफ होकर काम करें वन कर्मी
थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने कहा वन कर्मी बेखौफ काम करें कहीं कोई परेशानी होने पर सूचना दें. मौके पर बेतला रेंजर नाथूनी सिंह, नसीम अंसारी, आफताब आलम और बेतलाके कई लोग उपस्थित थे.