Latehar : उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिलास्तीय पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजीव कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा आपकी जिम्मेवारी है, इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभाएं. उपायुक्त ने बताया कि पर्यावरण असंतुलित होने से हमारी जिदंगी भी खतरे में पड़ जाएगी. उन्होंने 5 जून को मनाएं जाने वाले पर्यावरण दिवस को व्यापक पैमाने पर मनाने का निर्देश डीएफओ को दिया. बैठक के दौरान सरकार के द्वारा पॉलिथीन पर पाबंदी होने के बावजूद भी जिले में धड़ल्ले से हो रहे पॉलिथीन के इस्तेमाल पर उपायुक्त ने चिंता व्यक्त की साथ ही जिले को पॉलिथीन मुक्त करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की बात कही. उन्होंने जागरुकता के माध्यम से पॉलिथीन एवं प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताने की बात कही. इस दौरान उन्होंने एक हजार कैरी बैग प्रशासन की ओर से बांटने को लेकर निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ेंः मुर्गे की बलि देकर मुख्यमंत्री और विधायकों को सद्बुद्धि देने की छात्रों ने सिगबोंगा से की कामना
प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों को पहले जागरूक करने, नहीं मानने पर कार्रवाई का निर्देश


उपायुक्त ने अधिकारियों को प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों को पहले जागरूक करने एवं इसके बाद भी नहीं मानने पर नियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में उपायुक्त के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारियों को निर्देशित किया. मौके पर डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज, डीएफओ एफ बारला, जिप उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू, डॉ आरपी शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, समाजसेवी सरयू सिंह, डॉ बलिराम सिंह, विनोद महलका समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.




इसे भी पढ़ेंः राज्यकर्मियों के लिए खुशखबरी, प्रोन्नति पर लगी रोक हटी, आदेश जारी
सरकारी कार्यक्रम में नहीं होगा प्लास्टिक का उपयोग
उपायुक्त राजीव कुमार ने जिलास्तर पर होने वाले कार्यक्रम में थरमोकोल, प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर प्लास्टिक एवं अन्य सामग्री का उपयोग नहीं हो इसे सुनिश्चित करने की बात कही.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.