News Wing
Ranchi, 27 September: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में लगे लिफ्ट का हाल खराब है. लिफ्ट बंद पड़ा है. ऐसे में यहां इलाज कराने आने वाले लोगों को परेशानी से जुझना पड़ रहा है.
इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज झारखंड के विभिन्न जिलों से अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं. मरीजों की सुविधा के लिए यहां पर लिफ्ट लगाई गई है लेकिन अस्पताल में उपलब्ध कुछ लिफ्ट का हाल ऐसा है कि लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
एक और जहाँ सरकार रिम्स के सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने की बात करती है वही दूसरी ओर ये तस्वीर रिम्स का हाल बयां करने के लिए काफी है.