
Ranchi : रांची जिले के 22 अंचलों में राजस्व कर्मचारी के एक तिहाई से ज्यादा पद खाली हैं. 22 अंचलों में राजस्व कर्मचारी के 157 पद स्वीकृत हैं, इसके मुकाबले सिर्फ 100 कर्मचारी ही कार्यरत हैं एक तिहाई पद रिक्त हैं. जिसके कारण आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही स्तिथि लगभग सभी विभागों की है. 22 अंचलों में राजस्व कर्मचारी की कमी होने से लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड रहा है. कार्यो का निष्पादन समय पर नहीं हो रहा है. राजस्व कर्मचारी की वजह से भूमि विवाद के कई मामले काफी समय से लंबित पडे हुए हैं. भूस्वामियों को विवादित जमीन की पैमाइश करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूर दराज से आये लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है. किसानों को अपने जमीन की अधतन रसीद, दाखिल खारिज, भू-स्वामियों प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें – नगर निगम ने कुमार गर्ल्स हॉस्टल को 48 घंटे में खाली करने का दिया आदेश, ऑफिस और ग्राउंड फ्लोर सील
राजस्व कर्मचारी के अंचलवार स्वीकृत पद एवं पदस्थापन और रिक्ति


क्रम अंचल स्वीकृत पद पदस्थापन रिक्ति अभियुक्ति




1 शहर अंचल 04 03 01 06
2 हेहल 04 03 01
3 अरगोड़ा 04 04 00
4 बड़गाई 04 04 00
5 कांके 09 08 01
6 रातू 07 04 03
7 मांडर 07 06 01
8 चान्हों 07 04 03
9 बुड़मू 07 05 02
10 खेलारी 04 03 01
11 लापुंग 09 06 03
12 बेड़ो 07 04 03
13 ईटकी 04 03 01
14 नगड़ी 04 03 01
15 नामकुम 11 08 03
16 ओरमांझी 09 06 03
17 अनगड़ा 10 07 03
18 सिल्ली 10 04 06
19 बुण्डू 10 05 05
20 तमाड़ 13 03 10
21 सोनाहातू 09 04 05
22 राहे 04 03 01
कुल 157 100 57
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.