News Wing


Ranchi, 17 August: भाजयुमो महानगर ने सैनिक बाजार से संकल्प से सिद्धि तक तिरंगा यात्रा निकाला. यह तिरंगा यात्रा सैनिक बाजार से शुरु होकर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा जी की समाधि स्थल पर जाकर समाप्त हुआ. तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति गानों पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाते चल रहे थे. भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर पहुंचकर सभी नेताओं ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पण किये. इस मौके पर नगरृ विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भारत माता के सम्मान में 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. इसके 75 वर्ष पूरे हो गए. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा में वो ताकत है कि वे जो भी ठान लेता है उसे पूरा करने की क्षमता उसमें है.




प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करेगा युवा मोर्चाः अमित कुमार
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, गंदगी भारत छोड़ो, परिवारवाद भारत छोड़ो का जो सपना देखा है, उसी के संकल्प के साथ तिरंगा यात्रा पूरे प्रदेश में निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा यह संकल्प लेता है कि मोदी के इस सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता सूर्य प्रभात ने किया. यात्रा में सांसद रामटहल चौधरी, प्रो आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, दीपक प्रकाश, हेमंत दास, सतीश सिन्हा, संजय जयसवाल, सीमा शर्मा, एडवर्ड सोरेन, अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, राज श्रीवास्तव, वरुण तिवारी, संजय पोद्दार, कुंदन सिंह, उमेश रंजन साहू, राहुल अवस्थि, अंचल तिवारी, आजाद शत्रु, नवीन झा और अशोक बड़ाईक समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.