News Wing
Ranchi, 04 November: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांके में बारहवीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. स्कूल के हॉस्टल में छात्रा ने उस वक्त फांसी लगा ली जब उसके कमरे की सभी लड़कियां शाम के वक्त खेलने के लिए बाहर निकली थी. लड़की जब लौटकर आई तो अंदर से गेट बंद था. वार्डन को सूचना देने के बाद गेट को तोड़ा गया तो देखा गया की छात्रा फांसी के फंदे से झूल रही है.
छात्रा का नाम बबली खातून है. जो पास के ही भीठा गांव की रहने वाली है. वार्डन के अनुसार छात्रा के परिजन आज ही उससे मुलाकात करके गए हैं. सुसाइड करने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. कांके थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है उसके बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.



