नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें योजना आयोग के पुनर्गठन को लेकर वह उनके विचारों से अवगत होंगे। मोदी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, “योजना आयोग के पुनर्गठन के मुद्दे पर विशेषज्ञों तथा अर्थशास्त्रियों से विस्तृत परामर्श लिया जा रहा है।”
Slide content
Slide content
उन्होंने कहा, “एक नया निकाय बनाने के लिए हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं।”
विंसेंट एच.पाला (कांग्रेस) तथा सौगत रॉय (तृणमूल कांग्रेस) ने योजना आयोग को लेकर सवाल सूचीबद्ध कराया था, जिसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी प्रश्नकाल के दौरान दे रहे थे। मगर इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति के इस्तीफे की मांग को लेकर दोनों ही सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर थे।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए योजना आयोग के पुनर्गठन की बात कही थी।
रक्षा एवं योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि योजना आयोग तब तक अपना काम जारी रखेगा, जब तक एक नया संगठन उसकी जगह नहीं ले लेता। आईएएनएस