News Wing Mumbai, 31 August: दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार में जे जे अस्पताल के पास आज एक तीन-मंजिली इमारत ढह गई. मलबे में कई लोगों के फंसे रहने की आंशका के बीच बचावकर्मियों ने अबतक तीन लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया है.
इस बात की पुष्टि करते हुए, डीसीपी मनोज शर्मा ने बताया कि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन कई लोग अब भी फंसे हुए है जिनकी संख्या का पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने बताया कि “बाहर निकाले गए लोगों को जेजे अस्पताल ले जाया गया है.”


इसे भी पढ़ें- मुंबई में बारिश-बाढ़ का कहर जारी


इधर एमएसजीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “हमने फौरन दमकल कर्मचारियों को फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए घटनास्थल पर भेजा. हमें आशंका है कि मलबे के नीचे कई लोग फंसे हो सकते हैं.” राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 45 सदस्यों की एक टीम दमकल कर्मचारियों की मदद से बचाव कार्य में जुटी हुई है.