गुमला, 06 अगस्तः गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के सारूबेड़ा भंडराटोली गांव में भाकपा माओवादियों का तांडव गांव से लेकर सड़क तक शनिवार को दिखा. भाकपा माओवादियों ने पीएलएफआई सदस्य बता कर मंगल सिंह (30) को घर से अगवा किया और बीच सड़क पर लाकर गर्दन और सीने में दो गोली उतार दी. मंगल सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. इतना ही नहीं हत्या के बाद माओवादियों ने मंगल सिंह का होटल भी तोड़ दिया जिससे उसके घर का खर्चा चलता था. माओवादियों ने घटना स्थाल पर पर्चा छोड़ा है जिसमें मंगल सिंह को सबजोनल कमांडर कुंवर गोप के दस्ते का सदस्य बताया है. रात भर मंगल सिंह का शव उसी तरह बीच सड़क पर पड़ा रहा. पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
Slide content
Slide content
मंगल सिंह के दादा का 12वां चल रहा था
मंगल सिंह के दादा लुदू सिंह का निधन हाल में ही हुआ था. शनिवार को उनका 12वां चल रहा था. मंगल के पिता बिरसा सिंह और घर के बाकी सदस्य मिल कर खिलाने-पिलाने का काम कर रहे थे. घर में गांव के और भी कई लोग थे. रात करीब 9.30 बज रहे थे. तभी वर्दीधारी करीब 7-8 माओवादी मंगल के घर में घुसे. माओवादियों ने पहले घर के सभी सदस्य को एक कमरे में बंद किया. बाकी गांव वालों को वहां से जाने को कहा और मंगल का हाथ बांध कर उसे सारूबेड़ा बाजार टाड़ के पास सड़क पर ले आए और उसकी हत्या कर दी. बाद में मंगल सिंह का होटल पूरी तरह से तोड़ दिया.