रांची। रांची के उपायुक्त ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 71 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। इस बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बूथ सत्यापन, रूट चार्ट सत्यापन के अलावा कम्युनिकेशन प्लान से संबंधित रिपोर्टों की जानकारी ली गयी। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बूथ से एक व्यक्ति का नाम और बूथ नंबर के साथ मोबाइल नंबर के साथ जमा किया जाये।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने टॉल फ्री नंबर 1950 तथा मोबाइल नंबर 9771439899 जारी किया है. इसमें एसएमएस एफएसी स्पेस वोटर आईडी लिख कर मतदाता अपनी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले सभी मजिस्ट्रेट को उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
इधर, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आगामी सोमवार को अधीनस्त सभी बीएलओ के साथ बैठक करेंगे. इसमें मतदाता पर्ची वितरण की योजना तैयार की जायेगी, जिसमें तीन दिन के अंदर मतदाता पर्ची का सौ प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करना है।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा, आईटीडीए निदेशक जगजीत सिंह, अपर समाहर्ता श्री शैलेन्द्र कुमार लाल उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश सहित 60 सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
