पटना: पटना में पत्रकारों से बातचीत में रामदेव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के रूप में उस व्यक्ति का समर्थन करेंगे जो देश को न्याय दिला सके भले ही वह किसी भी विचारधारा या धर्म को मानने वाला हो. बाबा ने यह बात उस वक्त कही जब उनसे पूछा गया कि मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में से कौन प्रधानमंत्री पद के लिए ज्यादा योग्य है?
बाबा ने कहा कि हमें कालाधन वापस लाने वाला, भ्रष्टाचार मिटाने वाला और भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने वाला प्रधानमंत्री चाहिए. भले ही वह कट्टर हिंदू, मुसलमान या ईसाई हो. प्रधानमंत्री कट्टरपंथी या उदारवादी हो, हमें उससे कोई मतलब नहीं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी की आवाज को पहले तो कोई उठाने वाला नहीं होता और कोई आवाज उठाता है तो उसे देशद्रोही करार दिया जाता है. इसी कारण से देश के भीतर हम आज देशद्रोही हैं क्योंकि हम देश के हित की आवाज उठाते हैं.
रामदेव ने कहा कि लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक न्याय दिलाने के लिए 9 अगस्त से दिल्ली में एक आंदोलन की शुरूआत की जाएगी.