NEWSWING
Ramgarh, 20 October : जिले के भुरकुंडा-सयाल मोड़ के समीप बंद पड़ी खदान पोखरिया के पास से शुक्रवार को एक शव बरामद किया गया. शव की पहचान गिद्दी निवासी राजेश के रूप में हुई. पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुट गई है. घटना भुरकुंडा थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि राजेश अपने घर से गुरुवार की शाम खरीदारी करने भुरकुंडा के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया. राज्श के मौत के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.