
New Delhi : भारत ने काबुल में सांस्कृतिक केंद्र पर हुए ‘कायराना’ फिदायीन आतंकी हमले की आज कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह अफगानिस्तान को हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल एक मीडिया आउटलेट के निकट शिया सांस्कृतिक केंद्र पर हुए आतंकी हमले में 41 लोगों की मौत हो गई थी.
New Delhi : भारत ने काबुल में सांस्कृतिक केंद्र पर हुए ‘कायराना’ फिदायीन आतंकी हमले की आज कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह अफगानिस्तान को हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल एक मीडिया आउटलेट के निकट शिया सांस्कृतिक केंद्र पर हुए आतंकी हमले में 41 लोगों की मौत हो गई थी.


विदेश मंत्रालय ने कल एक बयान में कहा कि इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान सरकार और वहां के लोगों के साथ है और वहां सुरक्षा तथा स्थिरता लाने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है. बयान में कहा गया कि मंत्रालय हमले के शिकार लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है.




न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.