गिरिडीह : शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के 84वें शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को श्रेय क्लब की ओर से पांचवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय मकतपुर स्थित क्लब के कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 50 युनिट रक्त का संग्रह किया गया।
इससे पूर्व श्रेय क्लब की एक बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव ने की। इस बैठक में शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान श्रेय क्लब के अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि भारत की आजादी में भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव का अहम योगदान है। आज के युवा वर्ग को उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। कहा कि श्रेय क्लब पिछले कई वर्षों से विभिन्न मौकों पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। बताया कि आज के शिविर में कुल 145 लोगों ने रक्तदान के लिए हिस्सा लिया, जिनमें से लगभग 50 लोगों का रक्तसंग्रह किया गया।

श्री यादव ने बताया कि इन दिनों गिरिडीह और इसके आसपास के क्षेत्रों के बच्चे थेलेसिमिया, सिकल सेल एनिमिया, अप्लास्टिक एनेमिया जैसे रोगों से ग्रसित होते जा रहे हैं। इन रोगों से ग्रस्त बच्चों को हर माह रक्त की आवश्यकता होती है। कहा कि ऐसे ही बच्चों के लिए आज के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर में विक्रम शर्मा, राकेश भदानी, सुनील कुमार, अनुज कुमार, गुरजीत सिंह, संजीत कुमार, विकास कुमार सहित कई लोगों ने रक्तदान किये। वहीं शिविर को सफल बनाने में संस्था की उपाध्यक्ष रूबी बाला, रूमा कुमारी, सोनल सिन्हा, रिम्पू भारद्वाज, अभीजीत डे, राजीव कुमार, अजय कुमार, अभय कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

