News wing Bokaro, 31 october : लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर चास, बोकारो में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत गिरिडीह सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय ने रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास से राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर की. उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दौड़ गरगा पुल स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के पास समाप्त हुआ. इसके बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा पर सभी अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया गया. सांसद ने कहा कि आजादी के बाद लगभग 550 देशीय रियासतों को भारत में शामिल करने में सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा एकता के प्रतीक के रूप में बल्लभ भाई पटेल को भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्रदान की गई थी. उनके अनुसार आज भी हम उनसे प्रेरणा लेकर देश को एकता की सुत्र में बांध कर रखे हुए है.

मौके पर बेरमो विधायक योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल ने कहा कि भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतीक थे. उन्होंने निःस्वार्थ होकर देश के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया.

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो जैसे लौह नगरी में लौह पुरूष की प्रतिमा स्थापित होना गौरवपूर्ण बात है. उनके अनुसार लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के बलिदानों के कारण उनके जन्म तिथि के अवसर पर उनके त्यागों को सम्मान के साथ स्मरण किया जा रहा है.
कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि जिला के सभी निवासी नये भारत के निर्माण का संकल्प लें, ताकि आगे यहां के लोगों में प्रसन्नता और खुशहाली बनी रहे.
कार्यक्रम में महापौर चास नगर निगम भोलू पासवान, उपमहापौर अविनाश कुमार, सीआईएसएफ के डीआईजी, पुलिस अधीक्षक वाई.एस.रमेश, उप विकास आयुक्त दिगेश्वर तिवारी, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, सिविल सर्जन सोबान मुर्मू, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूनम मिंज, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुनील रजवार, कार्यपालक दण्डाधिकारी प्रभात कुमार दत्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम चास जेपी यादव, सभी वार्ड सदस्य एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.