News Wing
Ranchi, 23 August : बोकारो जिले में बुधवार को एक रेलवे ट्रैक से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया. चंद्रपुरा और भण्डारीदह के बीच रेल ट्रैक पर जीआरपी ने 5 जिलेटिन छड़ें बरामद की हैं. जिलेटिन छड़ का उपयोग कोयला खदान में विस्फोट के लिए किया जाता है.
पांच जिलेटिन छड़ बरामद
पुलिस ने बताया कि चंद्रापुरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से पांच जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं हैं. कुछ नागरिकों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी.
हो सकती है नक्सली साजिश
रेल पुलिस इसे नक्सली साजिश से भी जोड़कर देख रही है. जानकारी के बाद रेल पटरियों की निगरानी तेज कर दी गई है. ज्ञात हो कि इस ट्रैक से कई ट्रेन गुजरती हैं.

