News Wing
Bokaro 15 November: सिटी थाना पुलिस ने एचएससीएल रिटायर कर्मी सह कांग्रेस नेता राम दयाल शर्मा को अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. मंगलवार की देर रात सिटी पार्क में सेक्टर-1 गरगा खटाल निवासी एक नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. जिसके बाद बालक अपनी मां के साथ सिटी थाना पहुंच आरोपी नेता के खिलाफ मामले को दर्ज कराया.
दो सालों से कर रहा था यौनाचार
बालक के परिजनों ने बताया कि दो वर्षों से उसके साथ यौनाचार किया जा रहा था. बीती रात भी उसे धमकी देकर सिटी पार्क ले गए, जिसके बाद उसके साथ घटना को अंजाम दिया. लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने नेता को हिरासत में लेकर पुछताछ की. जिसके बाद आरोपी नेता ने सिटी थाना प्रभारी को कि उसे फंसाया गया है.

