
Gomia : गोमिया विधानसभा और सिल्ली विधानसभा के लिए सोमवार को वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. हालांकि बीते शाम के बाद से ही चुनावी भोंपू पर बैन लग गया है. अब नेता घर-घर पहुंचकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. इसी सिलसिले में पाकुर जिले की मुखिया और बीजेपी नेत्री misfikaa गोमिया विधानसभा क्षेत्र पहुंची हैं. वह यहां पर अल्पसंख्यक समुदाय में घूम-घूम कर लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि वह बीजेपी उम्मीदवार माधव लाल सिंह को अपना मत दें. बीजेपी नेत्री मिस्फीका से न्यूज़ विंग ने खास बातचीत की. पेश है उसके अंश…
इसे भी पढ़ें – गोमिया उपचुनाव : आजसू प्रत्याशी लंबोदर महतो से न्यूज विंग ने जब किये चुभते सवाल, जानिए क्या मिला जवाब?


इसे भी पढ़ें – सिल्ली विधानसभा : मतदाता नहीं खोल रहे अपने पत्ते, झामुमो व आजसू के छूटे पसीने




न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.