कटिहार, 14 मार्च | बिहार में कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में बुधवार को जीप और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कुरसेला के थाना प्रभारी भरतभूषण पासवान ने बताया कि पूर्णिया के जानकी नगर मुहल्ले से एक ही परिवार के कुछ लोग एक जीप से झारखण्ड में देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान कुरसेला के पास महंथ स्थान के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
पासवान ने बताया कि मृतकों की पहचान ज्ञानती देवी (45), रानी देवी (20) और राकेश कुमार (15) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए फलका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।