पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जातीय जनगणना की रपट जल्द प्रकाशित करने की मांग को लेकर सोमवार को यहां राजभवन मार्च किया। इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कमंडल बनाम मंडल की लड़ाई होगी। पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कर ली है, तो जातियों की संख्या बताने में पीछे क्यों हट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जातियों की संख्या सार्वजनिक करनी चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछड़ी जातियों का विरोधी बताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जातीय जनगणना की रपट सार्वजनिक नहीं करना चाहते। राजद सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा। जातीय जनगणना की रपट जारी करवाने के लिए किसी हद तक जाएंगे।” उन्होंने कहा कि राजद जल्द ही बिहार बंद का ऐलान करेगी।
उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को भी नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बचाव करना छोड़ दीजिए।


अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे लालू ने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाएं और ‘कांव-कांव’ कर लोगों को भाजपा सरकार की हकीकत बताएं।


लालू के राजभवन मार्च को लेकर राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाए गए थे। लालू के राजभवन मार्च के दौरान दोनों पुत्र उनके साथ रहे।
इसके पूर्व राजद अध्यक्ष ने खुली जीप में सवार होकर रैली का नेतृत्व किया। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता थे। राजभवन मार्च की शुरुआत गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से हुई। यह मार्च डाकबंगला चौराहा, पटना रेलवे स्टेशन होते हुए आऱ ब्लॉक चौराहा पहुंचा। राजद काफिले को राजभवन की तरफ बढ़ने की अनुमति नहीं मिली, जिस कारण आर ब्लॉक चौराहे पर ही जनसभा का आयोजन किया गया।
राजभवन मार्च में राजद के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी पदाधिकारी एवं सभी जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।