रांची: बाल विवाह कार्यक्रम (झारखण्ड) का शुभारंभ एवं राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन मोरहाबादी स्िथत होटल पार्क प्राइम में किया गया. कार्यशाला का उदघाटन झारखण्ड सरकार (स्वास्थ्य सेवाएं) के डायरेक्टर-इन-चीफ डॉ सुमंत मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतीथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत ए के सिंह (डायरेक्टर लिड्स) ने किया. विषय प्रवेश कराते हुए लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के सचिव सी पी यादव ने बताया कि बाल विवाह कार्यक्रम दहर कलस्ट के 10 स्वयं सेवी संस्थानों द्वारा राज्य के 6 जिलों क्रमश: लोहरदगा, लातेहार, पलामू, पू सिंहभूम, पश्िचम सिंहभूम एवं सरायकेला खरसाँवा में लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सन २०१५ तक बाल विवाह के दर में 50% तक कमी लाना एवं किशोर किशोरियों के यौन प्रजनन, स्वास्थ्य अधिकार को सुनिश्चिथत कराना, परियोजना के लक्ष्य प्राप्ति के लिए गाँव में युवा मित्रों का चयन एवं प्रशिक्षण देना, युवा कलब को शशक्त करना विशेषकर किशोरियों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना एवं इनके अभिभावकों को संवेदनशील बनाना, इससे संबंधित कानूनों की जानकारी देना और उन्हें लागू कराना है.
कार्यशाला में राँची विशवविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ रमेश शरण द्वारा भारत में बाल विवाह की स्थिति एवं प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गर्इ. इसके बाद यूनिसेफ के प्रतिनिधि प्रीती श्रीवास्तव द्वारा झारखण्ड में बाल विवाह की स्थिति एवं संबंधित कानूनों की जानकारी दी गर्इ. इस कार्यशाला में विजय पाठक (स्थानीय संपादक प्रभात खबर) की अध्यक्षता में पैनल डिसकशन के माध्यम से बाल विवाह की स्थिति पर चर्चा की गर्इ. इस चर्चा में डॉ निकिता सिन्हा सेक्रेटरी निमित्त, अनूप खेर, प्लान इंडिया, सच्चिदानंद सचिव एम.एम.के.के. एवं मानस दास सचिव टी. आर. सी.एस.सी. शामिल हुए. ऐड और पैनल डिसकशन में अनवर हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में बाल विवाह के विरुद्ध स्वयंसेवी संस्थाओं की भ्ाूमिका पर चर्चा की गर्इ. जिसमे विनोद होरो सचिव सपार, चंद्रशेखर सचिव वैदिक सोसाइटी लातेहार, अजय कुमार सिन्हा सचिव वी. पी. वार्इ. पी. पलामू, स्पार्क की रेनू, एम. एम. के. के. की अनीता कुमारी ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन रजत मित्रा प्रोग्राम कंसल्टेंट एल.जी.एस.एस.ने किया. इस परियोजना का संपोषण एडूकान्षा फौन्डेशन नीदरलैंड एवं डेवलपमेंट फोकस बंगलूरू द्वारा किया जा रहा है. धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर की बर्नाली चक्रवर्ती युवा जमशेदपुर ने किया. (के र्इ सैम)