
Munger (Bihar) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बालिकाओं में शिक्षा के प्रसार से राज्य की जन्म दर में कमी आएगी जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है. विभिन्न सरकारी योजनाओं के जमीन पर क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए विकास समीक्षा यात्रा के दूसरे चरण की प्रशंसा करते हुए कुमार ने बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए उनकी सरकार द्वारा स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन को बढावा देने के लिए उठाए कई कदमों का जिक्र किया.
Munger (Bihar) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बालिकाओं में शिक्षा के प्रसार से राज्य की जन्म दर में कमी आएगी जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है. विभिन्न सरकारी योजनाओं के जमीन पर क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए विकास समीक्षा यात्रा के दूसरे चरण की प्रशंसा करते हुए कुमार ने बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए उनकी सरकार द्वारा स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन को बढावा देने के लिए उठाए कई कदमों का जिक्र किया.
इसे भी पढ़ें- “स्कैम झारखंड” से “इस बार बेदाग सरकार” तक का सफर रहा सेवा के तीन सालः रघुवर
उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमने पाया कि राज्य में जनसंख्या का बहुत अधिक घनत्व है. जन्म दर से समस्या और बढ़ गई जो राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक थी. हालांकि यह दसवीं या बारहवीं कक्षा तक शिक्षित बालिकाओं में राष्ट्रीय औसत के बराबर या कम पाई गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जमुई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. बाद में पास के मुंगेर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुमार ने रेखांकित किया कि महिलाओं की मांग के बाद ही उन्होंने शराब की बिक्री और इसके सेवन पर पाबंदी का कठोर कदम उठाया.


न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
296096 967214Some truly marvelous function on behalf of the owner of this web website , dead wonderful subject matter. 888014