News Wing
Patna, 13 August: बिहार में बाढ की गंभीर स्थिति को देखते हुए सेना की मदद मांगी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से फोन पर बात सेना भेजने का आग्रह किया है. राहत और बचाव के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर की तैनाती के साथ-साथ एनडीआरएफ की 10 अतिरिक्त टुकडियों की भी मांग उन्होंने की है. बिहार में पिछले 72 घंटे से हो रही लगातार बारिश से स्थिति काफी गंभीर हो गयी है. अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार का इलाका बाढ़ की चपेट में है. कई इलाके बाढ़ में डूब गये हैं. पूर्णिया एयरबेस से बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाने के पैकेट गिराये जा रहे हैं. जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मकान और गाड़ियां पानी में डूब गयी है. एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. बाढ की वजह से रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई रेलगाडियां रद्द कर दी गयी है. नेपाल के बाल्मिकी नगर बराज से छोड़े गये पानी की वजह से यह हालत पैदा हुई है.