NEWS WING
Barwadih, 06 September : सीआरपीएफ ने सड़क से तीन केन बम बरामद किया है. नक्सलियों ने बरवाडीह के लाभरनाका और टोंगरी के बीच पूर्णपानी के पास सड़क के नीचे केन बम लगाया था. सीआरपीएफ के जवानों ने बताया कि तीन-तीन किलो के तीन केन बम बरामद किया गया है. नक्सलियों ने थोड़ी-थोड़ी दूर पर बम लगाया था. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बता दें कि सीआरपीएफ उस सड़क पर सर्च अभियान चला रही थी. उसी दौरान जवानों ने केन बम बरामद किया और नक्सलियों की मंशा को नाकाम कर दिया.