NEWS WING
Latehar, 16 November: अब झारखंड के नेताअों के जुबान “गाय” पर आग उगलने लगे हैं. झारखंड विकास मोर्चा के नेता और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के बाद वरिष्ठ नेता सूर्य सिंह बेसरा ने भी “गाय” पर आपत्तिजनक बयान दिया है. अभी वह डेमोक्रेटिक एसेंबली ऑफ रिप्रजेंटेटिव बॉडी फॉर आदिवासी राईट्स के महासचिव हैं. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को लातेहार के महुआडांड स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित उलगुलान रैली में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने आपत्तिजनक बातें कही. उन्होंने अपने भाषण में कहाः गाय तुम्हारी माता है, तो भैंस क्या तुम्हारा…. है. सुन लो हम गाय भी खाते हैं और भैंस भी. ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें– 17 फरवरी को दूंगा गाय की बलि, आदिवासियों की है परंपरा, सरकार रोक सके तो रोक लेः बंधु तिर्की
छोटानागपुर को नागपुर नहीं बनने देंगे


सूर्य सिंह बेसरा ने आगे भाजपा और आरएसएस को चेतावनी देते हुए कहा कि यह छोटानागपुर है, नागपुर नहीं. इसे हम नागपुर बनने नहीं देंगे. झारखंड आदिवासियों का है. हमारा राज्य और तुम्हारा ताज नहीं चलेगा. झारखंड राज्य में बाहरी मुख्यमंत्री नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा कि खाता न खतियान, बन गया मेहमान. आज जिसे हमारा दास होना चाहिए था, वो राज कर रहा है. सूर्य सिंह बेसरा ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो जितने सरस्वती शिशु मंदिर हैं, सबको ध्वस्त कर देंगे. महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल तथा उनके परिवार के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि महुआडांड में ये जायसवाल कौन है ? कैसा सवाल ? भाई बन कर रहोगे तो गले लगायेंगे अन्यथा भगायेंगे.




यह भी पढ़ें- गाय की बलि देने के बयान पर बंधु तिर्की को सोशल मीडिया पर मिल रही लताड़
जो लोग कार्यक्रम में मोजूद थे
कार्यक्रम को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की संयोजिका सह महुआडांड जिप सदस्य मनीना कुजूर, पलामू के संयोजक बलराम उरांव व सेलेस्टीन कुजूर, केन्द्रीय महासचिव सुनील क्रिसपोट्टा, पलामू के केन्द्रीय अध्यक्ष जेपी मिंज, पलामू के उपसंयोजक वाल्टन डोडराय आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मंच का संचालन बिनोद खलखो ने किया. इससे पूर्व अखिल भारतीय आदिवासी महासभा महुआडांड के बैनर तले लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा तथा जीतु मीठु किसान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए महुआडांड स्थित खेल स्टेडियम पहुंचे. कार्यक्रम में अर्थशास्त्री प्रो. ज्यां द्रेज, सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेंरज, फादर साबरी, 21 पड़हा राजा सुबेदार कुजूर, अजीत पाल कुजूर, विक्टर केरकेट्टा, मुस्लिम समुदाय के सदर मजुल अंसारी समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.
“गाय” पर बयान को लेकर हिन्दू महासभा, संघ, बजरंग दल में आक्रोश, दिया धरना
“गाय” पर सूर्य सिंह बेसरा के बयान को लेकर महुआडांड प्रखण्ड के हिन्दू समुदाय में आक्रोश है. कई संगठनों ने सूर्य सिंह बेसरा, जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर, कार्यक्रम का आयोजन करने वाली समिति के पदाधिकारियों समेत अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर लोग महुडांड़ के शास्त्री चौक पर धऱने पर बैठ गए. बाजार की दुकानें बंद हो गयीं. सड़क को जाम कर दिया. धरना पर बैठने वालों में उप प्रमुख सरिता जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, आरएसएस के महुआडांड प्रखण्ड कार्यवाह रवि गुप्ता, हिन्दू महासभा उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद, भाजयुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रशांत सिंह, बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक सूरज प्रसाद के नेतृत्व में लोग नारेबाजी कर सूर्य सिंह बेसरा समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर महुआडांड अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास, बीडीओ मो. अनीस, सीओ जुल्फिकार अंसारी, महुआडांड थाना प्रभारी सुरेश मुण्डा, नेतरहाट थाना के प्रभारी धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि “गाय” पर आपत्तिजनक बयान देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.