लॉस एंजेलिस: गायिका मैडोना ने एक परोपकारी संगठन को 1,50,000 डॉलर की राशि दान में देने की ऐवज में अपने पूर्व पति और अभिनेता सीएन पेन से विवाह का प्रस्ताव रखा है।
मैडोना और सीएन मियामी के आर्ट बेसल में हिस्सा ले रहे थे, जहां वे गायिका के परोपकारी संगठन ‘मालावी’ के लिए धन जुटाने में मदद कर रहे थे।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडोना ने जब अपने पूर्व पति के लिए प्यार दर्शाते हुए परोपकारी संगठन को 1,50,000 डॉलर की राशि दान में दिए जाने की ऐवज में उनसे विवाह का प्रस्ताव रखा तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।


मैडोना ने वहां अपने वॉर्डरोब में शामिल कई परिधान, एक कस्टम मेड कार और अपना एक डिजाइनर नेकलेस बेचने के दौरान यह घोषणा की।




पेन यह राशि देने ही जा रहे थे कि वहां मौजूद एक अन्य मेहमान ने उनसे अधिक की बोली लगा दी।
दोनों ने 1985 में हुई अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी नीलाम कीं।