News Wing
Mumbai, 10 September: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ में अपने लुक को लेकर हाल ही में अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. अक्सर अपनी उम्र से लोगों को चौंका देने वाले अनिल कपूर की इस फोटो से उनकी उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है.
काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं अनिल कपूर


‘फन्ने खां’ में एक बार फिर से अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की जोड़ी धमाल मचाने वाली है. खैर हमेशा की ही तरह अनिल कपूर इस फोटो में भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले अनिल कपूर एक सैलून के बाहर स्पॉट किए गए थे जहां उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था.




अनिल कपूर के नाम पर लगी मुहर
फिल्म की बात करें तो इसके कास्ट को लेकर पहले बताया जा रहा था कि फिल्म में अनिल कपूर ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं लेकिन इसके बाद बाताया गया कि फिल्म में ऐश्वर्या के साथ आर माधवन लीड रोल में नजर आएंगे. लीड रोल के लिए राजकुमार राव का नाम भी सामने आया था लेकिन लास्ट में अनिल कपूर के नाम पर ही मुहर लग सकी