News Wing
Ranchi, 23 November: भारत के 4 राज्यों में ग्रामीण डाक सेवकों की बंपर वैकेंसी निकलीं हैं. इसके लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्याः 1646


कार्यस्थल: आंध्र प्रदेश (190 पद), झारखंड (1236 पद), तेलंगाना (127 पद) और ओडिशा (93 पद)




शैक्षणिक योग्यताः 10वीं पास
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
आवेदन शुल्क: सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये तथा एससी/ एसटी / निःशक्तजन और महिला वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है.
पद का नाम: ग्रामीण डाक सेवक
यह भी पढ़ें: हजारीबाग पोस्टल सर्कल में 297 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका
अंतिम तिथि: 19/20 दिसंबर, 2017 (कार्यस्थल अनुसार अलग-अलग)
ऐसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें.
वेबसाइट: indiapost.gov.in
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
311794 480437I used to be far more than happy to seek out this internet-site.. I dont even know how I ended up here, but I thought this post was great. A great deal far more A rise in Agreeable. 260454