वीडियो में देखें संत जेवियर कॉलेज के युवाओं ने क्या कहा..
News Wing
Ranchi, 6 September: झारखंड में पॉलिथीन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. आज से कहीं भी पॉलिथीन का उपयोग किया जाना कानूनी रूप से अवैध माना जायेगा. पॉलिथीन बंद किये जाने की दिशा में सरकार द्वारा जो निर्णय लिये गये हैं इस बारे में लोगों के मन में क्या चल रहा है इसकी पड़ताल न्यूज विंग की टीम ने की. इसी के तहत रांची के युवाओं की प्रतिक्रिया लेने हम संत जेवियर कॉलेज पहुंचे. न्यूज विंग से बातचीत के दौरान युवाओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया.






यह भी पढ़ें: बंद के पहले दिन नहीं दिखा असर, लोगों ने पॉली बैग के साथ की खरीदारी की शुरूआत (देखें वीडियो)
लोगों की आदतों में शामिल हो चुका है पॉलिथीन का उपयोग
हालांकि युवाओं का कहना है कि वास्तविक जीवन में लोगों को इससे दूर जानने में काफी समस्या आयेगी. पॉलिथीन स्वास्थ्य एवं वातावरण के लिए हानिकारक है बावजूद इसके यह हमारे रोजमर्रा की आदतों में शुमार हो चुका है. यहां के छात्र-छात्राओं का कहना है कि जागरूकता के माध्यम से ही पॉलिथीन को बंद किया जा सकता है.