Lima : पेरु तट के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गयी है. वहीं इस भूकंप के मद्देनजर पेरु और चिली के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है. भूकंप के झटके रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे महसूस किए गए हैं. अभी तक कहीं से जानमाल के हानि की कोई सूचना नहीं आई है.