दुमकाः समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि पृथ्वी पर जबतक वृक्ष हैं तभी तक अन्य जीव जन्तुओं का जीवन सम्भव है। वृक्षों से ना सिर्फ हमें खाने पीने तथा जीवन के अन्य उपयोगी संसाधन प्राप्त होते हैं बल्कि जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन भी हमें पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है। उक्त बातें उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से फलदार एवं छायादार पौधे लगाये जाने के कार्यक्रम में कही।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विभिन्न कार्यालय परिसरों यथा राजकीय पुस्तकालय, झारखण्ड शिक्षा परियोजना कार्यालय तथा सूचना भवन में पौधारोपन करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिये। पेड़ ना सिर्फ उड़ते हुए बादलों को रोक कर उसे वर्षा करने हेतु बाध्य करते हैं बल्कि अपनी जड़ों के माध्यम से मिट्टी को पकड़कर तेज बारिस में भूतल के उपरी सतह जो बेहद उपजाऊ होती है उसे बहने से भी रोकती है।
(आईपीआरडी)