Panji : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी. पर्रिकर ने ट्वीट किया, ‘‘विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन तथा त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, श्री अमित शाह जी, भाजपा कार्यकर्ताओं, और पूर्वोत्तर के लोगों को बधाई.’’
वहीं भाजपा नेता एवं दक्षिण गोवा से सांसद नरेंद्र सवाईकर ने भी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी की अभूतपूर्व जीत है. लोगों ने एक बार फिर विकास के एजेंडे तथा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया है.’’