
Jamshedpur : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को आसिम मंडल उर्फ आकाश की अगुवाई वाले माओवादी दस्ते और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ हुई; पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार आकाश झामुमो नेता सुनील महतो की हत्या में कथित रूप से शामिल था. उसके ऊपर एक करोड़ रुपये तथा उसके दस्ते के सदस्यों सचिन एवं मदन महतो पर 15- 15 लाख रुपये का इनाम घोषित है. बता दें कि झारखंड सरकार ने मार्च 2007 में हुई सुनील महतो की हत्या की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराये जाने की सिफारिश की थी.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : खनन माफियाओं का सेफ जोन बना गावां वन क्षेत्र, लूटी जा रही संपदा
सुरक्षाबलों का सामना झारखंड-बंगाल-ओड़िशा सीमा पर माओवादी दस्ते से हुआ


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे ने बताया कि आज सुबह कांकाडोसा में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे सुरक्षाबलों का सामना झारखंड-बंगाल-ओड़िशा सीमा पर माओवादी समन्वय समिति के सचिव आसिम मंडल उर्फ आकाश की अगुवाई वाले माओवादी दस्ते से हुआ. माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलायीं. सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की; करीब 25 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ चलती रही. बाद में माओवादी घने जंगल में भाग गये. उनके साथ चार महिला माओवादी भी थीं. बिरथरे ने बताया कि सुरक्षाबलों ने माओवादियों के एक ट्रांजिट कैंप को नष्ट कर दिया जहां से देसी राइफल, रोजमर्रो के उपयोग की चीजें और दवाइयां मिलीं. कहा कि नक्सल विरोधी अभियान अभी दो-चार दिनों तक जारी रहेगा.




न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.