
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इस लाइन का उद्घाटन किया. मैजेंटा लाइन पर यात्री सोमवार शाम से मेट्रो में सफर कर सकेंगे. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह मौजूद थे. डीएमआरसी के मुताबिक, उद्घाटन के बाद शाम 5 बजे से यह लाइन आम यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी.
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इस लाइन का उद्घाटन किया. मैजेंटा लाइन पर यात्री सोमवार शाम से मेट्रो में सफर कर सकेंगे. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह मौजूद थे. डीएमआरसी के मुताबिक, उद्घाटन के बाद शाम 5 बजे से यह लाइन आम यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिल्डर के विज्ञापन में झारखंड सरकार का लोगो, पीएम-सीएम की फोटो भी


कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो से सफर कर सकेंगे यात्री




यात्री इस लाइन पर कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो से सफर कर सकेंगे. 12 किलोमीटर लंबा यह सफर लगभग 18 मिनट में पूरा होगा. फिलहाल, डीएमआरसी ने इस लाइन पर 10 मेट्रो चलाने का फैसला किया है. दो मेट्रो को बॉटनिकल गार्डन और कालकाजी में रिजर्व रखा जाएगा. जरूर पड़ने पर इन ट्रेनों को भी चलाया जाएगा. अभी प्रत्येक 5 मिनट पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. भविष्य में यह समय घटकर डेढ़ से दो मिनट के बीच हो जाएगा. अभी इस लाइन पर मेट्रो केवल 9 स्टेशनों का सफर तय करेगी. जून 2018 से 38 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पूरी खुल जाएगी. इसके बाद जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन के बीच कुल 25 मेट्रो स्टेशन होंगे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.