News Wing
Jammu, 28 November: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारत की चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कल बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम छह बजकर 45 मिनट से सात बजे तक झान्गर के अग्रिम इलाके में गोलीबारी की. इससे पहले लगभग एक हफ्ते से यहां शांति बनी हुई थी और सीमा पार से गोलीबारी नहीं हुई थी.
इसे भी पढ़ें- पाक सेना ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, एलओसी के क्षेत्रों को बनाया निशाना
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, राजौरी में गोलीबारी


पाकिस्तानी सैनिकों ने 15 नवंबर से 17 नवंबर तक जम्मू और पूंछ जिलों में लगातार तीन दिन तक संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पुंछ में सीमा पार से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था.




न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.