
Daltonganj : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा एक स्कूल में छिपा कर रखे गये दो बमों के अलावा विस्फोटक बरामद करने में सफलता पायी है. जिस समय बम और विस्फोटक बरामद किये गये, उस समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थी. स्कूल के शौचालय में विस्फोटक और बम रखे हुए थे. समय रहते बम और विस्फोटक को बरामद कर पुलिस ने बड़ा हादसा टाल दिया है.
घटना के पीछे माओवादी नक्सली अभिजीत यादव और संजय बोदरा के दस्ते का हाथ!
जिले के पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे माओवादी नक्सली अभिजीत यादव और संजय बोदरा के दस्ते हो सकते है. मामले की जांच तेज कर दी गयी है. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि नक्सलियों की मंशा स्कूल को उड़ाने की हो सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस अब किसी विद्यालय में नहीं ठहरती, इसलिए नक्सली की पुलिस को नुकसान पहुंचाने की मंशा नहीं रही होगी. छत्तरपुर के एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के कुकुकला के समीप कौउवल के भितीहरवा प्राथमिक विद्यालय में बम मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बम और विस्फोटक को स्कूल से बाहर किया. घटनास्थल से दो केन बम, 10 पीस डेटोनेटर, 30 मीटर कोडेक्श वायर, बैट्री आदि बरामद किए गये हैं.


इसे भी पढ़ें: डोरंडा कोषागार मामले में बिहार के तत्कालीन सचिवालय सहायक ने दी गवाही




सुबह 10.30 बजे मिला बम
सुबह करीब 10.30 बजे जब शौचालय खोला गया तो वहां पहले से ही बम रखे हुये थे. बम देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. बच्चों को ऐहितियात के तौर पर भवन से कुछ दूर ले जाया गया. बाद में कुकुकला से सीआरपीएफ 134 बटालियन के पदाधिकारी और जवान वहां पहुंचे और बमों को सावधानी पूर्वक वहां से निकाला.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.