
Daltonganj : नक्सल प्रभावित पलामू जिले में पोस्ते (अफीम) की खेती के बाद अब गांजे की फसल भी उगायी जाने लगी है. जिले के घोर नक्सल प्रभावित पांकी, मनातू, तरहसी इलाके में पिछले दिनों पोस्ते की फसल नष्ट करने के बाद आज शनिवार को पांकी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजे की फसल नष्ट की गयी. वहीं फसल नष्ट करने के बाद पुलिस पता लगाने में जुट गयी है कि नशीले पदार्थों की खेती में कौन शामिल है.
Daltonganj : नक्सल प्रभावित पलामू जिले में पोस्ते (अफीम) की खेती के बाद अब गांजे की फसल भी उगायी जाने लगी है. जिले के घोर नक्सल प्रभावित पांकी, मनातू, तरहसी इलाके में पिछले दिनों पोस्ते की फसल नष्ट करने के बाद आज शनिवार को पांकी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजे की फसल नष्ट की गयी. वहीं फसल नष्ट करने के बाद पुलिस पता लगाने में जुट गयी है कि नशीले पदार्थों की खेती में कौन शामिल है.
इसे भी पढ़ें- 2017 की शुरुआत ‘जूता-चप्पल’ से और विदाई ‘अपशब्द और चुंबन प्रतियोगिता’ से


एक एकड़ में लगे गांजे की फसल को किया गया नष्ट




पलामू के पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती और उग्रवाद प्रभावित रतनपुर गांव में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की गयी है. सूचना के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और कार्रवाई की गयी. कार्रवाई में रतनपुर और आस-पास के गांवों में करीब एक एकड़ में लगी गांजे की फसल को नष्ट किया गया.
इसे भी पढ़ें- क्या “इस बार बेदाग सरकार” कहने वाली रघुवर सरकार ने भी राजबाला वर्मा को बचाने का काम किया
मादक पदार्थों की खेती नहीं होने दी जाएगी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की खेती किसी कीमत पर होने नहीं दी जायेगी. पूर्व में पोस्ते की फसल नष्ट की गयी थी, अब गांजे की फसल नष्ट की जा रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को इस सिलसिले में विशेष जानकारी दी गयी है कि वो अपने इलाके में नशीले पदार्थों की खेती होने पर तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिनके इलाके में खेती होगी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई का प्रावधान है. ऐसे में सबको सजग होने की जरूरत है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
959947 282373Private Krankenversicherung – Nur dann, wenn Sie sich fr die Absicherung ber die Rentenversicherung entschieden haben, dann knnen Sie sich sicher sein, dass Sie im Alter so viel Geld haben, damit Sie Ihren Lebensstandard halten knnen. 902730