Daltonganj : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 11 करोड़ प्राथमिक सदस्यों के साथ अगर भाजपा आज देश ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, तो इसका सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता निरंतर काम करते रहते हैं. उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं का नमन किया और संगठन हित में और तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया. श्री गिलुवा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा शुरू किये गये कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर रहा है, जिसके कार्यकर्ता नयी उर्जा से लबरेज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुमका से शुरू हुआ यह कार्यक्रम भले ही आज पलामू प्रमंडल में खत्म हो रहा है, लेकिन इसका असर लंबे समय तक दिखायी पड़ेगा.
भाजपा के केन्द्रीय संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये्. उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी को और अधिक मजबूती मिले, इसके लिए प्रयास होना चाहिये. पार्टी को मजबूत करना मुश्किल काम नहीं है. अगर कार्यकर्ता चाह लें., तो इसे आसानी से किया जा सकता है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद होना चाहिए अन्यथा संवादहीनता किसी भी स्तर पर अच्छी नहीं होती. श्री धर्मपाल ने बूथ कमेटी की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि छोटे और बड़े सभी कार्यकर्ताओं में अनुशासन जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, सफलता उनके कदम चूमेगी.