News Wing Palamu, 24 November: डाल्टनगंज-पंडवा मोड़ एनएच 39 पर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में शुक्रवार को यात्रियों को लेकर खड़ी एक ऑटो में पीछे से एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छह यात्री गंभीर हो गए. आनन-फानन में यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो यात्रियों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार सिंगरा गांव में एक ऑटो कुछ यात्रियों को बैठाने के बाद अन्य यात्रियों की प्रतीक्षा कर रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित बोलेरो ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी.
घायलों में डाल्टनगंज सदर अस्पताल स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्रशिक्षिका और पाटन निवासी लीलावती देवी, पाटन के सेमरा निवासी अविनाश कुमार सिन्हा, सिंगरा के नितेश कुमार, पाटन के नौडीहा निवासी रितेश कुमार, बसना के युगल राम और लेस्लीगंज के कृष्णा कुमार शामिल हैं. इनमें से अविनाश कुमार सिन्हा और रितेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है.

