रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सिटीजंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पद्मश्री अशोक भगत को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। चैम्बर अध्यक्ष रतन मोदी और गणेश रेड्डी ने उन्हें पुष्प गुच्छ, शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
चैम्बर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चित्र एवं भाषण की मदद से उनके जीवन और सामाजिक कार्यों पर वक्ताओं ने प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर रतन मोदी, गणेश रेड्डी, नगर विकास मंत्री सी.पी. सिंह, अनुज सिन्हा, विनय अगरवाल, सिद्धनाथ सिंह, सुधीर प्रसाद, पवन शर्मा, अंजलि मेहता, आर.के. टिबरेवाल, अंचल किंगर, पूनम आनंद, शैलेश पंडित, दिवाकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
(रिपोर्ट – के. ई. सैम)