Ranchi : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार और शासन के अंदर आज भी कुछ कमियां है, क्योंकि चौदह वर्षों की राजनीति में जनता को जो अपेक्षाएं थी, वह पूरी नहीं हुयी. लेकिन तीन साल के शासनकाल में जनता ने सरकार के नेक इरादों और सोच को देखा है. श्री दास रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पत्थलगड़ी की कोई लड़ाई नहीं है, दरअसल में पूरा मामला 101 एकड़ में फैली अफीम की खेती से जुड़ा हुआ है. जिसमें कुछ लोग उग्रवादियों को संरक्षण देकर पत्थलगड़ी जैसी गतिविधियों में शामिल हैं. कहा कि विरोधी लोग गरीब और भोली-भाली जनता को भरमाने का काम कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में कमिंयां हो सकती है, लेकिन दिल साफ होना चाहिए. हमारे पास खोने को कुछ भी नहीं. सरकार विकास कार्य करने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि अबतक सरकारें किसी की भी रही हो, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता होने के कारण ही विकास नहीं हो सका है.
न्यूज विंग ने एक मार्च को लिखा था पत्थलगड़ी के आड़ में अफीम की खेती
पत्थलगड़ी को लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में अलग-अलग तरह से खबरें की जा रही है. इस बीच एक मार्च को न्यूज विंग ने यह खबर प्रकाशित की थी कि खूटी में पत्थलगड़ी की आड़ में अफीम की खेती हो रही है. खबर में यह भी उल्लेख किया गया था कि अफीम की खेती की जानकारी क्षेत्र के सांसद, विधायक, मंत्री और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को भी है. लेकिन सूचना रहने के बाद भी सही तरीके से कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस तरह मुख्यमंत्री रघुर दास ने आज यह बयान देकर न्यूज विंग की खबर की पुष्टि कर दी है.
इसे भी पढ़ें – समाजसेवी मंगल सिंह मुंडा का आरोप: खूंटी में मंत्री, सांसद विधायक, पुलिस व प्रशासन की जानकारी में पत्थलगड़ी की आड़ में हो रहा है अफीम की खेती !
पूर्व सीएस मामले में सीएम ने दी सफाई
पूर्व सीएस राजबाला वर्मा को राजनीतिक सलाहकार बनाने से संबंधित एक अखबार में छपी खबर तथा डॉ त्रिभुवन प्रसाद वर्णवाल को मेडिकल काउंसिल बोर्ड का अध्यक्ष बनाने के सवाल पर सीएम ने कहा है बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है कि अखबार ने जिस तरह से बातों को रखा है, वह गलत है. सरकार भी चाहती है कि मीडिया उसकी आलोचना को छापे, लेकिन अतथ्यात्मक बातें नहीं होनी चाहिए. डेमोक्रेसी में विचार रखने का अधिकार सबको है, लेकिन बगैर सर-पांव की बातें नहीं होनी चाहिए.
तथ्यों को रखे मीडिया , 24 घंटे में लेंगे एक्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सामूहिकता के साथ नीतियों के आधार पर चलती है. यहां एक आदमी का कोई निर्णय नहीं होता है. सरकार के पास बातों को छुपाने के लिये कुछ भी नहीं है. श्री दास ने कहा कि हर बात को तथ्यात्मक रूप से रखना चाहिए. सरकार आलोचना से नहीं डरती है. मीडिया तथ्य के आधार पर बातों को रखे. सरकार उसपर 24 घंटे में एक्शन लेगी.
इसे भी पढ़ेंः 366 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला हाईकोर्ट भवन का टेंडर आरके कंस्ट्रक्शन को देने के लिए दूसरी कंपनियों को गलत तर्क देकर अयोग्य बताया गया !
बगैर चीर फाड़ का इलाज करती है जनता इसका अहसास है : सीएम
सीएस के मुद्दे पर श्री दास ने कहा लोकतंत्र में जनता ही वास्तव में सब कुछ है. गलत सही क्या है, जनता सब कुछ जानती है. जनता स्वतंत्र होती है औेर समय आने पर जनता बिना चीर फाड़ का इलाज कर देती है और इसका अहसास उन्हें भी है. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के अनुरुप ही राज्य सरकार अपना काम कर रही है. घोषणा पत्र का वह बाईबल और कुरान या अन्य ग्रंथ से भी अधिक विश्वास करते हैं. विगत तीन साल से घोषणाओं के अनुरुप ही सरकार काम कर रही है.
आरटीआई करें सबकुछ स्पष्ट होगा कहां कितनी नियुक्तियां
मुख्यमंत्री ने आजसू के स्थानीय नीति की मांग और मंत्री सरयू राय से सरकार के वैचारिक मतभेद के सवाल पर कहा कि हर किसी को बात रखने का अधिकार है. दस रुपये में आरटीआई मांगा जाये, सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा. श्री दास ने कहा कि किस जिले में कितनी नियुक्तियां हुयी हैं, वह जिलावार तरीके से इन आंकड़ों को सदन में भी प्रस्तुत कर चुके हैं.
अब देश में नहीं चलेगी झूठ फरेब की राजनीति
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि देश में अब झूठ फरेब की राजनीति नहीं चलेगी. लोग विकास की राजनीति पर विश्वास करते हैं और जहां भी भाजपा की सरकार है वहां विकास की राजनीति हो रही है. त्रिपुरा, नागालैंड सहित अन्य राज्यों में भी जनता ने पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास कार्य को देखते हुये भाजपा का साथ दिया. श्री दास ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि रघुवर सरकार रहे या न रहे, लेकिन राज्य यहीं रहेगा. गांवों में आज भी गरीबों की क्या स्थिति है, यह किसी से छुपी नहीं है. विगत कई सालों से झामुमो, कांग्रेस सहित कई अन्य नामधारी राजनीतिक दलों ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को भरमाने का काम किया है.
देशभर में सभी चुनाव हों एक साथ, विपक्ष दे साथ
देशभर में एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा की अगुवाई में देशभर में सभी चुनाव एक साथ हों, लेकिन इसके लिये सभी दलों को एकजुट होना होगा. श्री दास ने कहा कि भारत देश में एक साथ नगर निकाय चुनाव, विधान सभा चुनाव, लोक सभा चुनाव या अन्य चुनाव किये जाने से विकास कार्य को गति मिलेगी.