रांची: अविभाजित बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आरोपी बनाए जाने की मांग को लेकर दायर अर्जी पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी। उच्च न्यायालय में मिथिलेश कुमार सिंह ने अर्जी दायर कर बिहार के मुख्यमंत्री को भी घोटाले में आरोपी बनाने की मांग की है।
याची ने इससे पहले सूचना प्राप्त करने के अधिकार के तहत अर्जी दायर की थी और आपूर्तिकर्ता का बयान हासिल किया। इस बयान में कहा गया है कि नीतीश कुमार भी चारा घोटाले का लाभ उठाने वालों में से एक हैं।
इस अर्जी को इससे पहले रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था।
इसके बाद मिथिलेश कुमार झारखंड उच्च न्यायालय की शरण में गए। उच्च न्यायालय ने इसपर सीबीआई से रिपोर्ट तलब की।
मामले पर अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी।