
Lohardaga: लोहरदगा में नगर परिषद चुनाव की गहमागहमी बढ़ गयी है. नामांकन के चौथे दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले हर प्रत्याशी ने अपना दमखम दिखाया. शहरी क्षेत्र में भव्य जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. भाजपा, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आजसू, झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशियों के अलावे निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बड़ी संख्या में नामांकन पत्र प्रपत्र दाखिल करते हुए चुनावी समर का शंखनाद कर दिया.
इसे भी पढ़ें: वार्ड-26 : पाइप लाइन तो है, मगर पानी नहीं आता, सफाई व्यवस्था भी है ठप


नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन


नामांकन से पहले प्रत्याशियों ने मठ, मंदिर और दरगाह में माथा टेककर ऊपर वाले का आशीर्वाद लिया. और शहरी क्षेत्र में समर्थकों के साथ पर्चा भरने पहुंचे. विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की वजह से शहर में जाम की स्थिति बनी रही. बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा भगत जो कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत की पत्नी हैं, भाजपा प्रत्याशी मनोरमा एक्का, आजसू प्रत्याशी सुशीला कुजूर, उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह, कांग्रेस के प्रत्याशी रऊफ अंसारी, आजसू के प्रत्याशी बलराम कुमार, झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी बालमुकुंद लोहरा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी इस्लाम अंसारी, निर्दलीय प्रत्याशी विमल कांत सिंह, राजीव रंजन, निखिल सर्राफ सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.