सड़क निर्माण में लगी कंपनी के गुणवत्ता की पोल खुली
बोकारो, 26जुलाई : बोकारो रामगढ़ एनएच 23 फोर लेन सड़क चार दिनों के मूसलाधार बारिश में बालीडीह पेट्रोल पंप के पास बने बस पड़ाव के पास धंस गया. जिसे आज सड़क निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकाॅन कंपनी की ओर से नीपापोती कर दी गई. एक तरफ सड़क में दरार पड़ गया तो दूसरी तरफ एक बड़ा हिस्सा नाले में धंस कर गिर गया.
वहीं रेलवे फाटक के पास बने पुलिया के पास भी सड़क में लंबा दरार आ गया है. यह सड़क पूरी तरह से निर्मित भी नहीं हो पाया है कि पहली बारिश में सड़क का धंसना शुरु हो चुका है. जिससे कंपनी के निर्माण पर सवाल भी उठने शुरु हो गए है. हालांकि देखा जाए तो कुछ माह पहले बालीडीह हाॅली क्रास स्कूल के पास भी सड़क हिल गया था, जिसे कंपनी की ओर से बनाने का काम किया गया, लेकिन जिस तरह पहली बारिश में सड़क धंसने लगा है, इससे तय हो चला है कि कंपनी ने आनन-फानन में सड़क निर्माण कर इतीश्री कर ली है.

