
Mumbai : फिल्म‘ मुक्काबाज’ की अदाकारा जोया हुसैन निर्देशक नवदीप सिंह की आने वाली फिल्म में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण फिल्मकार आनंद एल राय की होम प्रोडक्शन कंपनी‘ कलर येलो प्रोडक्शन’ करेगी.
इसे भी पढ़ें: “नेशनल क्रश” का नया वायरल वीडियो देख फैन्स कर रहे सवाल- क्या ये वहीं प्रिया प्रकाश है!
पूरी तरह नजर आती है दोनें की तैयारी : आनंद


फिल्म में सैफ अली खान को पहले ही साइन कर लिया गया था और अब उनके साथ जोया और मानव विज भी नजर आएंगे. आनंद ने एक बयान में कहा कि जोया और मानव उन्हें दिए किरदार के लिए सबसे सही विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि जोया हुसैन और मानव विज को इस फिल्म में लेना खुशी की बात है. दोनों ही सराहनीय अभिनेता हैं और वे अपने किरदारों को पूरी तरह समझते हैं और उनकी तैयारी में यह पूरी तरह नजर आती है.




न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.