
Ranchi : झारखंड में नगर निकाय का चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के बिना निष्पक्ष रूप संपन्न कराने के लिए झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग फुल प्रुफ एक्शन प्लान तैयार की है. इसके लिए झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग में एक स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के चेयरमैन एनएन पांडेय ने बताया कि यह कंट्रोल रूम सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक दो शिफ्ट में काम करना शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग में स्थापित कंट्रोल रूम में 898791132 पर शिकायतकर्ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः जेवीएम नेता प्रदीप यादव का वीडियो वायरल, जिसमें उन्होंने कहा, किसी कुत्ते को वोट दे देना, मगर भाजपा को वोट न देना
स्पेशल कंट्रोल रूम का नंबर जारी, 898791132 पर कर सकते हैं गड़बड़ी की शिकायत
झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह एक्टिव दिख रही है. खासकर इस चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले पर आयोग की पैनी नजर है, ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके. आचार संहिता उल्लंघन जैसे मामले की जानकारी प्राप्ति के लिए आयोग ने फोन नंबर भी जारी किया है, जिसमें फोन कर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. निर्वाचन आयोग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां दो पालियों में सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक अधिकारी मौजूद रहेंगे और शिकायत आने पर शिकायत रजिस्टर करेंगे. उप निर्वाचन आयुक्त कुमकुम प्रसाद को इस कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः कंबल घोटालाः एजी ने झारक्राफ्ट से धागा कंपनी और फिनिशिंग करने वाली कंपनी से पेमेंट वापस लेने को कहा
इसे भी पढ़ेंः रामगढ़ : गौ रक्षा व बीफ के नाम पर अलीमुद्दीन हत्याकांड के आरोपियों में 11 को आजीवन कारावास
किस नम्बर पर कर सकते हैं शिकायत
निर्वाचन आयोग में स्थापित कंट्रोल रूम में 898791132 पर शिकायतकर्ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं पहली पाली सुबह 9 बजे से 3 बजे तक के लिए जनसेवक सुरेश कनौजिया और थॉमस प्रदीप बारला शिकायत दर्ज करेंगे और दूसरी पाली में 3 बजे से 9 बजे तक पंचायत सचिव दिनेश साहू और गिरिराज शाही मौजूद रहेंगे.
पहली शिकायत जमशेदपुर से दर्ज
झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग में स्थापित कंट्रोल रूम में शिकायतें आनी शुरू हो गयी है. शिकायत दर्ज कराने के लिए जारी किए गए नम्बर पर प्रतिदिन कॉल्स आने लगे हैं. वहीं सरायकेला खरसांवा के आदित्यपुर में स्थित मेसर्स वासुदेव ऑटो मोबाइल्स के बन्द पड़े पेट्रोल पम्प में बीजेपी के अनुसूचित जाति के महामंत्री द्वारा बैनर लगाए जाने की शिकायत आयोग ने दर्ज की है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.