पलामु (झारखंड), 19 नवंबर 10: भारतीय संविधान और लोकतंत्र पद्धति की मुखालफत के बूते पसरे नक्सलवाद में बदलाव देखा जा रहा है. ताजा उदाहरण देखा गया गया पलामु में. जेल में बंद नक्सली कमान्डर संजय यादव उर्फ संजय जी ने आज पंचायत चुनाव लडने के लिये पर्चा भरा. हालांकि कि इससे पहले भी पलामु इलाके से कई नक्सली नेता चुनावों में भाग्य आजमाते रहे हैं.
संजय यादव को भारी सुरक्षा के बीच जब निर्वाचन दफ्तर लाया गया तो तमाशबीनों की भीड लग गयी. पुलिस के लिये समस्या थी कि एक खुंखार नक्सली को खुले सरकारी कार्यालय परिसर में कैसे अगोरे. जैसे तैसे पर्चा भरने के बाद संजय को वापस जेल ले जाया गया. इसी बीच फोटोजर्नलिस्ट सैकत चटर्जी ने कई तस्वीरें लीं.
अन्य तस्वीरों का ऐलबम देखिये-

