News Wing
Greater Noida, 28 November: शहर के एक 40 वर्षीय दूल्हे को उस समय गहरा आघात पहुंचा जब उसकी होने वाली दुल्हन और उनके परिजन कथित तौर पर नकदी और छह लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गये. दूल्हे ने उस गरीब घर की लड़की के साथ शादी करने के लिए रखा हुआ था. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
ग्रेटर नोएडा पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि यह घटना लाडपुरा गांव की है. पुलिस ने बताया कि अनिल जब शादी की तैयारियों का जायजा लेने विवाह स्थल पर पहुंचा, तब दुल्हन और उनके परिजन का कोई अता-पता नहीं होने पर वह स्तब्ध रह गया. उन्होंने बताया कि शादी सोमवार को दादरी में होने वाली थी. शर्मा ने बताया कि अनिल और उसके परिवार द्वारा की गई शिकायत के आधार पर ग्रेटर नोएडा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.

