
Deoghar : देवघर के बाजला चौक स्थित एसबीआई बैंक लूटकांड के आरोपी उपेन्द्र यादव को गोली पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उपेन्द्र यादव बिहार झारखंड के कई बैंक लूटकांड में आरोपी है. छापेमारी दल में नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, जसीडीह थाना के पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो, सहायक अवर निरीक्षक उमेश पांडे, सहायक अवर निरीक्षक रामानुज सिंह थाना के कई जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : जेपीएससी को जांचने होंगे मुख्य परीक्षा के दो लाख से ज्यादा कॉपियां, फिर एक साल लटक सकता है रिजल्ट
क्या है मामला


जून 2017 में देवघर के बाजला चौक स्थित एसबीआई पीबी शाखा से 16 लाख 87 हजार रुपये लूट ली गयी थी. लूट से 15 दिन पहले अपराधियों ने अकाउंट खोलने के बहाने बैंक गया था. अपराधी बैंक में घूमकर बैंक का चेस्ट कहां है, मैनेजर कहां बैठता है, बैंक खुलने और बैंक बंद करने का समय क्या है आदि जानकारी ली थी. विदित हो कि एक जून को बाबानगरी देवघर के बाजला चौक स्थित एसबीआई की पर्सनल बैंकिंग (पीबी) शाखा से 16 लाख 87 हजार 415 रुपयों की डकैती हुई थी.




इसे भी पढ़ें : IMPACT: झारखंड के पहले चारा घोटाला में गव्य निदेशालय के अफसरों व सप्लायर पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.